टाइटलर व सज्जन पर चुप्पी तोड़ें मनमोहन : बीर दविंदर
।
मुख्य संवाददाता, पटियाला : पंजाब विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर बीर दविंदर सिंह ने यहां मंगलवार को 84 दंगों के मामले में आरोपियों जगदीश टाइटलर व सज्जन कुमार को उम्मीदवार बनाने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से चुप्पी तोड़ने का आग्रह किया है। उन्होंने कौम के साथ खड़े होने का वास्ता देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से पत्नी परनीत कौर और बेटे रणइंदर सिंह का टिकट कांग्रेस को लौटा देने की बात कही है। परनीत कौर व रणइंदर पटियाला व बठिंडा संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। जगदीश टाइटलर व सज्जन कुमार को कांग्रेस टिकट देने को गलत बताते हुए बीर दविंदर सिंह ने बीते दिनों कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। यहां अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीर दविंदर सिंह ने कहा कि लाखों सिख कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। पर, उनकी भावनाओं का अनादर करते हुए पार्टी ने जगदीश टाइटलर व सज्जन कुमार को फिर से टिकट दे दिया।
।
।
गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी से मुकाबला करेंगे सहजड़ा
।
हरिंदर पाल निक्का, बरनाला जिले के सहजड़ा गांव में रहने वाले एक साधारण किसान मित्त सिंह सहजड़ा पर चुनाव लड़ने का जुनून सवार है। हार के बावजूद वह गांधी परिवार के खिलाफ पीढ़ी दर पीढ़ी चुनाव लड़ते आ रहे हैं। इस बार वह कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने चार अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल भी कर दिया है। वह कहते हैं, वर्ष 1978 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ उन्होंने कर्नाटक की चिकमंगलूर संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था। फिर वर्ष 2006 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की रायबरेली संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था। इस बार वह अमेठी संसदीय सीट से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।
(सौजन्य : दैनिक जागरण)